नयी दिल्ली 26 अगस्त (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के तीन चरणों के लिये अपने 44 उम्मीदवारों के नाम सोमवार को घोषित कर दिये।
पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने यहां बताया कि रविवार रात भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति प्रदान की गयी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष, भाजपा महासचिव तरुण चुघ, भाजपा चुनाव प्रभारी माधव, केन्द्रीय मंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिंह, जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र रैना आदि उपस्थित थे।
पार्टी की ओर से यहां जारी सूची में प्रथम चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवार घोषित किये गये हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अशोक भट्ट हब्बाकदल से, पाडेर नागसेनी से सुनील शर्मा, डोडा से गजय सिंह राणा, श्री माता वैष्णो देवी से रोहित दुबे, आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण से डॉ नरिंदर सिंह रैना शामिल हैं।
,
जारी लाइव 7
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लिए 44 उम्मीदवारों की घोषणा की
Leave a Comment
Leave a Comment