सिमडेगा ने दुमका को 03 विकेट से किया पराजित
सिमडेगा: जेएससीए अंतरजिला अंडर 23 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज दूसरे मैच गुमला के शहिद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में सिमडेगा और दुमका के बीच खेल गया। जिसमें सिमडेगा की टीम ने 03 विकेट से दुमका को पराजित कर जीत दर्ज की। जेएससीए अंतरजिला अंडर 23 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में आज दुमका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 105 रन बनाकर सिमट गई
जवाबी पारी खेलते हुए सिमडेगा की टीम ने महज 13.4 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया। इस मैच में अंपायर की भूमिका मनोरंजन कांजीलाल और ओमप्रकाश राय ने, तथा स्कोरर अनिकेत कुमार और संदीप रॉय ने निभाई। वही मैच रेफरी अनवर मुस्तफा थे। आज के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच सिमडेगा के संजीत शर्मा बने। सिमडेगा का तीसरा मैच 24 फरवरी को वेस्ट सिंहभूम के साथ जिला खेल स्टेडियम लातेहार में खेला जाएगा। सिमडेगा की शानदार जीत पर सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सौरभ सहित सभी लोगों ने सिमडेगा टीम को बधाई दी।