सोनी सब के शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे रजत दहिया

Live 7 Desk

मुंबई, 25 जून (लाइव 7) अभिनेता रजत दहिया सोनी सब के शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।

सोनी सब का शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ अपनी अप्रत्याशित कहानियों और गहराई लिए हुए किरदारों के साथ दर्शकों को लगातार रोमांचित कर रहा है। दर्शक युग (शब्बीर आहलूवालिया) और कैरी (आशी सिंह) के बीच बनते रिश्ते का आनंद लेने लगे हैं, और अब कहानी में एक बड़ा मोड़ आने वाला है, रजत दहिया की एंट्री के साथ, जो निभा रहे हैं विक्रम (विक्की) मल्होत्रा की भूमिका। एक ऐसा वकील जो बाहर से तो आकर्षक और सलीकेदार लगता है, लेकिन अंदर से बेहद चालाक और चतुर है और युग का पुराना दुश्मन भी है।

विक्रम कोई आम किरदार नहीं है । वह युग का पुराना प्रतिद्वंद्वी है, जिसके साथ उसकी बीती जिंदगी में विश्वासघात और अधूरी दुश्मनियां जुड़ी हैं। विक्रम की वापसी के साथ पुरानी रंजिशें फिर से सिर उठाएंगी, जो न सिर्फ युग की ज़िंदगी को उथल-पुथल कर देंगी, बल्कि उसके और कैरी के बीच बन रहे नाजुक रिश्ते को भी खतरे में डाल देंगी। विक्रम बाहर से भले ही शांत और आकर्षक लगे, लेकिन उसके भीतर कई वर्षों का दबा हुआ गुस्सा है। वह अपनी चालाकी से सच्चाई को झूठ और झूठ को सच्चाई की तरह पेश करना जानता है और यही उसे बेहद खतरनाक बनाता है।

टेलीविज़न पर अपने प्रभावशाली अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले रजत दहिया ने अपने किरदार के बारे में कहा, जो बात मुझे विक्रम की भूमिका की ओर खींच लाई, वो है उसका जटिल और अप्रत्याशित स्वभाव। वह सिर्फ खलनायक नहीं है।वह एक ऐसा इंसान है जो दूसरों की कमजोरियों को पहचानता है और उन्हें अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना जानता है। वह आपको अपनी बातों से मोहित कर सकता है, आपको खुद पर संदेह करवा सकता है, और हर परिस्थिति को अपने पक्ष में मोड़ सकता है ।वो भी दो कदम आगे सोचते हुए। लेकिन विक्रम का उद्देश्य सिर्फ बुराई नहीं है ।उसके हर कदम के पीछे दर्द, आत्मगौरव और उसका अतीत है। मैं युग और विक्रम के बीच होने वाले इस मनोवैज्ञानिक संघर्ष को पर्दे पर निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, खासकर क्योंकि यह एक असामान्य   कहानी की पृष्ठभूमि में घटित हो रहा है।

‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’, हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment