सिमडेगा का बेटा मनीष आज रांची सहित अन्य जगहों पर दे रहे हैं कराटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण

Ravikant Mishra

बच्चों के लिए सेल्फ डिफेंस बेहद आवश्यक: मनीष मिश्रा

सिमडेगा का बेटा मनीष आज रांची सहित अन्य जगहों पर दे रहे हैं कराटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण

सिमडेगा: सिमडेगा के रहने वाले मनीष मिश्रा द्वारा आज रांची या अन्य जगहों पर सेल्फ डिफेंस के लिए कराटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है मनीष मिश्रा ने सन्मार्ग से कहा कि मैं इस कराटे को सिमडेगा जिला से ही शुरुआत किया और इस कराटे का प्रशिक्षण देने में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है बच्चे रहे या बच्चियां रहे उन्होंने कहा कि मैं आज रांची में मारवाड़ी कॉलेज में जाकर बच्चियों को आत्म रक्षा के लिए नि:शुल्क में कराटे का प्रशिक्षण दे रहा हूं किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है जिससे कि बच्चे खुद को असहाय महसूस ना करें,कमजोर महसूस ना करें अपने आप को वह मजबूत समझें क्योंकि आजकल महिलाओं को अनेकों तरह का अत्याचार सहना पड़ता है जिसके कारण उन्होंने कराटे का निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं जिससे की बच्चियां अपनी स्वयं की रक्षा तथा अपने परिवार वालों की रक्षा कर सके। मनीष मिश्रा जब तीसरी कक्षा में थे उसी समय से उनका कराटे सीखने में जोश और जुनून था मनीष मिश्रा कन्या पाठशाला में जाकर हर रोज प्रशिक्षण करते थे इसी कराटे से बीपीएड किए और कराटे में अच्छा प्रदर्शन कर जिला,राज्य तथा नेशनल स्तर तक कराटे में अच्छा प्रदर्शन करते गए और 2005 से वह कराटे का मास्टर बन गए। मनीष मिश्रा का कराटे का सिमडेगा जिले से शुरुआत हुई और इसी जिले के कुछ विद्यालय में जाकर बच्चों को कराटे का नि:शुल्क प्रशिक्षण देते थे उसी तरह का करते करते आज रांची जा या अन्य जगहों पर कराटे का निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। साथ ही साथ डिपार्टमेंट में सब इंस्पेक्टर ,स्पेशल ब्रांच सब इंस्पेक्टर इन लोगों को भी कराटे का ट्रेनिंग दे चुके हैं। उनका कहना था कि जिस तरह वह शुल्क दे कर कराटे सीखे थे उन्हें कितने दिक्कतों का सामना करना पड़ा था इन्हीं को देखते हुए मनीष मिश्रा का एक सपना था कि वह लोगों को कराटे का निशुल्क प्रशिक्षण देने का और उस गरीब के जन जन तक पहुंचाने का जहां कराटे को लोग जानते तक नहीं थे। इसी सपना के साथ मनीष मिश्रा का इस कराटे से शुरुआत हुई और वह आज सिमडेगा रांची या अन्य जगहों पर कराटे का निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Share This Article
BUREAU CHIEF
Follow:
*शीलं परमं भूषणम्*
Leave a Comment