सिमडेगा श्याम पथ गली में युवती की गला रेतकर नृशंस हत्या, क्षेत्र में सनसनी

Ravikant Mishra

एक साल में शहर के इस परिवार में एक के बाद एक 4 मौतों के साथ परिवार लगभग खत्म 

खबर लिखे जाने तक आशा के हत्यारों का नहीं मिला सुराग 

सिमडेगा: शहर के व्यवसायिक दृष्टिकोण से हृदय माने जाने वाली मोबाइल गली श्याम पथ में बुधवार दोपहर एक युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वर्गीय सेढू सेठ की पुत्री आशा कुमारी के रूप में हुई है। हत्या की सूचना कुछ ही देर में पूरे शहर में फैल गई और घटना चर्चा का विषय बन गई।सूचना मिलते ही सिमडेगा थाना प्रभारी एवं मुख्यालय डीएसपी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की सहायता से जांच शुरू की गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार आशा कुमारी अपने घर में अकेली रहती थी। परिजन नियमित रूप से उसे बाहर से खाना देते थे, जिसे वह दरवाजा खोलकर ले लेती थी और फिर दरवाजा बंद कर लेती थी। बुधवार को जब शाम 4:00 बजे उसका दरवाजा खुला देखा गया, तो लोगों को संदेह हुआ। अंदर जाकर देखने पर वह खून से लथपथ मृत अवस्था में मिली। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था।घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसायी और आम नागरिक घटनास्थल पर जुट गए। लोग इस नृशंस हत्या की तीव्र निंदा और आलोचना कर रहे हैं। वहीं हत्या के पीछे के कारण और हत्यारे की पहचान को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जबकि शहर के श्यामपथ निवासी आशा अग्रवाल के हत्यारों का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। डॉग स्क्वाड की मदद से भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस छानबीन में लगी है। पोस्टमार्टम के बाद आशा का पार्थिव शरीर उनके चहेरे भाइयों को सौंप दिया गया। आशा अग्रवाल का अंतिम संस्कार बनारस में होगा। परिजन पार्थिव शरीर को लेकर बनारस रवाना हो गए हैं। इधर, आशा अग्रवाल की नृशंस हत्या की गुरुवार को भी लोगों ने घोर निंदा की ओर दुख व्यक्त किया। l ज्ञात हो कि करीब एक साल में शहर के इस परिवार में एक के बाद एक 4 मौतों के साथ परिवार लगभग खत्म हो गया है । रामजानकी मन्दिर मोहल्ले के इस बड़े घर में अब सन्नाटा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है, परंतु अब तक हत्या के कारण और आरोपी के संबंध में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Share This Article
BUREAU CHIEF
Follow:
*शीलं परमं भूषणम्*
Leave a Comment