LIVE 7 TV / CHATRA
चतरा जिले के इटखोरी चौक के समीप गुरुवार की आधी रात एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है। अमित कुमार (पिता रामचंद्र साव) की होलसेल राशन की दुकान आग की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस घटना में दुकानदार को लगभग 3 लाख रुपये की संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। यह घटना गुरुवार की देर रात इटखोरी चौक के समीप हुई। आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी भयावह तरीके से लगी थी कि दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार अमित कुमार इटखोरी थाना क्षेत्र के मलकपुर के रहने वाले हैं। आधी रात को आग लगने के कारण उन्हें तुरंत जानकारी नहीं मिल पाई। अहले सुबह जब पड़ोस के स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें फोन कर आग लगने की सूचना दी, तब आनन-फानन में पिता और पुत्र दोनों दुकान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। भुक्तभोगी अमित कुमार ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड में उनका लाखों का सामान जल गया और उन्हें ₹3 लाख के आसपास का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी पुलिस को अहले सुबह दी गई थी। हालांकि, भुक्तभोगी अमित कुमार ने शिकायत की है कि काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। आर्थिक रूप से टूट चुके भुक्तभोगी अमित कुमार ने स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से शीघ्र मुआवजे की मांग की है, ताकि वह दोबारा अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

