मुंबई, 26 अप्रैल (लाइव 7) भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह दूरदर्शन के लोकप्रिय सीरियल ायण में भगवान श्री की भूमिका निभाने वाले थे।
सीरियल ायण में भगवान श्री की भूमिका अरूण गोविल ने निभायी थी, लेकिन शुरूआती दौर में इस भूमिका के लिये कुणाल सिंह का चयन किया गया था।
सीरियल ायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि भगवान के लिये कुणाल सिंह का चयन किया गया था। उन्होंने बताया कि निर्माताओं को लगा कि श्री के लिये जो चेहरा है उसके लिये कुणाल सिंह फिट हैं।वहीं भरत के किरदार के लिये अरूण गोविल का चयन किया गया था। उन्होंने कहा अरण गोविल ने कहा कि यदि वह ायण में काम करेंगे तो भगवान श्री का रोल करेंगे नहीं तो नहीं करेंगे। किसी वजह से बात नहीं बनी फिर अरूण गोविल को भगवान श्री के रोल के लिये बुलाया गया।
कुणाल सिंह ने संवाद एजेंसी ‘यूनीलाइव 7’ को बताया कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म गंगा किनारे मोरा गांव मुंबई के मिनर्वा थियेटर में कई दिनों तक चली। मिनर्वा में ही शोले फिल्म प्रदर्शित की गयी थी। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में यह चर्चा होनी शुरू हो गयी, यह कौन क्षेत्रीय फिल्म अभिनेता है जिनकी फिल्में मिनर्वा में चलती है। इसी दौरान ानंद सागर ने मुझे एक भोजपुरी फिल्म के लिये अनुबंधित किया। इसके बाद मैं अन्य फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गया। इन सबके बीच मैं बिहार के आरा में एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कर रहा था। ानंद सागर ने अपने बेटे सुभाष सागर को मेरे पास भेजा। सुभाष जी ने बताया कि ानंद सागर दूरदर्शन के लिये धार्मिक सीरियल ायण बना रहे हैं और वह चाहते हैं आप श्री का किरदार करें।
कुणाल सिंह ने बताया, सीरियल ायण के लिये ानंद सागर ने और भरत के किरदार के लिये मेरा ऑडिशन लिया और मुझसे कहा कि आप श्री का किरदार निभा रहे हैं। बाद में सागर साहब ने मुझसे कहा कि आप भरत का किरदार निभायें। इस पर मैंने उनसे कहा कि यदि मैं ायण में काम करूंगा तो श्री का किरदार निभाउंगा नहीं तो नहीं करूंगा। इस तरह मैंने ायण में काम करने से मना कर दिया।
सुनील लहरी ने बताया कि सीरियल ायण में रावण का किरदार के लिये अमरीश पुरी के बारे में सोंचा गया था, बाद में इसके लिये अरविंद त्रिवेदी का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि अरविंद त्रिवेदी ,रावण का रोल नहीं निभाना चाहते थे। अरविंद त्रिवेदी केवट का किरदार निभाना चाहते हैं। वह भगवान के सेवक केवट का रोल करना चाहते थे, लेकिन सागर साहब ने उनसे कहा कि आप रावण का रोल करें। उन्होंने बताया इसी तरह मां सीता के किरदार के लिये बंगला फिल्म अभिनेत्री देबश्री का चयन किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में मां सीता का किरदार दीपिका ने निभाया।
लाइव 7

