रोजगार देने की बजाय लोगों की रोजी-रोटी छीन रही है रेखा सरकार: यादव

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 09 अप्रैल (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली सरकार की ई-वाहन नीति 2.0 को गरीब विरोधी बताया है और कहा कि इससे लाखों ऑटो चालको की रोजी रोटी छीन जाएगी।
श्री यादव ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली सरकार रोजगार देना, तो दूर उल्टा लोगाों का रोजगार छीनने की नयी-नयी नीतियां लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि ई-वाहन नीति के तहत 15 अगस्त, 2025 से किसी भी सीएनजी ऑटो रिक्शा के पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही सीएनजी ऑटो परमिट का नवीनीकरण किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment