दक्षिण कोरिया डीपीआरके माउंट कुमगांग में अलग हुए परिवार के पुनर्मिलन केंद्र को किया समाप्त

Live 7 Desk

सोल, 13 फरवरी (लाइव 7) दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के साथ डीपीआरके के माउंट कुमगांग पर्यटक क्षेत्र में अलग हुए परिवारों के पुनर्मिलन केंद्र को खत्म करने की गुरूवार को पुष्टि की।
अंतर-कोरियाई मामलों के प्रभारी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरियाई सरकार डीपीआरके द्वारा सुविधा के एकतरफा निराकरण पर गहरा खेद व्यक्त करती है, जिसे अंतर-कोरियाई समझौते के तहत बनाया गया था।

Share This Article
Leave a Comment