02 अगस्त को रिलीज होगी   पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह की फिल्म अग्निसाक्षी

Live 7 Desk

मुंबई, 01 अगस्त (सन्मार्ग) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार   पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म अग्निसाक्षी 02 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी।

अग्निसाक्षी विश्व प्रसिद्ध कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने वाली पहली भोजपुरी फिल्म बनी, जहां इसे दर्शकों और समीक्षकों से सराहना मिली। इस फिल्म के निर्माता – निर्देशक- राजकुमार आर पांडेय हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म रिलीज को पूरी तरह से तैयार है और कल दो अगस्त देशभर में इस फिल्म भव्यता के साथ रिलीज किया जा रहा है।

राजकुमार आर पांडेय ने कहा कि अग्निसाक्षी एक   कहानी है, जिसमें सामाजिक मुद्दों का भी समावेश है। फिल्म की कहानी दर्शकों को बांधे रखने में सक्षम है और इसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स हैं जो दर्शकों को अंत तक जोड़े रखेंगे। हम देशभर के यही दर्शकों से अपील करेंगे कि वे सिनेमाघरों में आकर इस फिल्म का आनंद लें और इसे सफल बनाएं। फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। गानों की मधुर धुनें और सुंदर बोल ने संगीत  ियों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। फिल्म को हमने बड़ी बारीकी से बनाया है, जिसमें रोमांस, ड् ा और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण है।

फिल्म अग्निसाक्षी में   पांडेय चिंटू के साथ अक्षरा सिंह,तनुश्री, राज सिंह राजपूत, आकाश यादव, विपिन सिंह, ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, के के गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, सुमित सिंह “श्रीनेत्रा”अजीत मंडल, ओम साव, जे नीलम तथा   पांडेय कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म अग्निसाक्षी के कैम ैन देवेंद्र तिवारी, गीतकार-संगीतकार राजकुमार आर पांडेय हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता हैं। एक्शन   खड़का है। आर्ट शेरा, प्रोडक्शन हेड महेश उपाध्याय, प्रोडक्शन कंट्रोलर आशीष दुबे और प्रोडक्शन मैनेजर मुकेश तिवारी हैं। सहायक निर्देशक अजय सिवान, सोनू सिंह, राजन सोनी हैं।

 

सन्मार्ग

Share This Article
Leave a Comment