नयी दिल्ली 25 अप्रैल लाइव 7 भाजपा के राजा इक़बाल सिंह दिल्ली के मेयर और जय भगवान यादव डिप्टी मेयर चुने गए।
दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के आज हुए चुनाव में श्री राजा इक़बाल ने मेयर पद के कांग्रेस के उम्मीदवार श्री मनदीप सिंह को 125 वोटो से हराया। मेयर पद के निर्वाचन के लिए कुल 142 वोट डाले गए जिसमें से एक वोट अवैध घोषित किया गया। श्री राजा इक़बाल को 133 मत प्राप्त हुए वहीं श्री मनदीप सिंह ने आठ मत हासिल किये। इससे पहले श्री राजा इकबाल सिंह दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता रहे है और और मुखर्जी नगर, वार्ड संख्या-13 से पार्षद हैं। वहीं श्री मनदीप सिंह नांगलोई, वार्ड संख्या-47 से पार्षद है।
राजा इक़बाल मेयर और जय भगवान डिप्टी मेयर चुने गए
Leave a Comment
Leave a Comment

