नयी दिल्ली, 27 नवंबर (लाइव 7) राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में चल रहे 14 दिवसीय 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के आखिरी दिन बुधवार को ज्यादातर स्टॉलों पर सामान छूट पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
देश के कोने-कोने से आये कारोबारी अपने उत्पादों को कम कीमतों पर बेच रहे हैं। यहां तक कि कई उत्पादों पर 30 से 50 प्रतिशत तक छूट दी जा रही। कारोबारी उन सामानों को बेच कर जाना चाहते हैं, जिन्हें वापस ले जाने के दौरान खर्च अधिक आता है या उनको ढोने में टूट-फूट की आशंका अधिक रहती है। इसके लिये उन्होंने अपने स्टॉलों का आगे ‘सेल’ के पोस्टर लगा दिये हैंं। इन उत्पादों पर वे भारी छूट देने के लिये भी तैयार हैं। इनमें गमले, पेंटिंग, नाजुक वस्तुयें शीशे और मिट्टी का सामान समेत अन्य दूसरे उत्पाद शामिल हैं। हालांकि, जिन उत्पादों को ले जाने में उतनी परेशानी नहीं होती है, उस पर सामान्य छूट रखी जायेगी। इनमें फूल, कपड़ों, जूते जैसे उत्पाद हैं।
बिहार पवेलियन में हस्तशिल्प और सुगंधित मोमबत्तियों पर भारी छूट दी जा रही है। मधुबनी की मशहूर मिथिला पेंटिंग, हस्तशिल्प, और स्टार्टअप क्राफ्टेज की सुगंधित मोमबत्तियां लोगों को लुभा रही हैं। शांति देवी द्वारा बनायी गयी मिथिला पेंटिंग पर 20 फीसदी की छूट दी जा रही है, वहीं हस्त निर्मित सुगंधित मोमबत्तियों पर भी 10 प्रतिशत की छूट है। इसी तरह झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और अन्य राज्यों के पवेलियन में भी विभिन्न उत्पादों पर 10 से लेकर 40 फीसदी छूट रखी गयी है।
समीक्षा.श्रवण
लाइव 7
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के अंतिम दिन लगी सेल, आधे दाम पर मिल रहे कई सामान
Leave a Comment
Leave a Comment