संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ ऑस्कर में ब्रिटेन की आधिकारिक प्रविष्टि

Live 7 Desk

वाशिंगटन, 26 सितंबर (लाइव 7)लंदन निवासी भारतीय मूल की फिल्मकार संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ को ऑस्कर पुरस्कार की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में ब्रिटेन की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर शामिल किया गया है।
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) ने एक बयान जारी कर कहा, ”बाफ्टा को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ को अगले साल होने वाले ऑस्कर पुरस्कार की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए ब्रिटेन की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है.” ‘संतोष’ की कहानी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की पुलिस पर आधारित है, जिसमें हिंदी भाषा के संवाद भी हैं।यह फिल्म एक विधवा गृहिणी के ईद-गिर्द घूमती है, जो अपने दिवंगत पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी हासिल करती है और एक युवती की हत्या की जांच में उलझ जाती है।

Share This Article
Leave a Comment