पुणे, 07 दिसंबर( लाइव 7) गगन गौड़ा (15) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यूपी योद्धाज ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 97वें मैच में पुनेरी पल्टन को 36-33 से हरा दिया। बीते चार मैचों से अजेय य़ूपी की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
यूपी को 17 मैचो में 9वीं जीत मिली है जबकि पल्टन को इतने ही मैचों मे सातवीं हार का सामना करना पड़ा। पल्टन ने हालांकि 11 अंक से पिछड़ रहे होने के बावजूद दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और यूपी के लगभग बराबरी पर पहुंच गए लेकिन गगन के क्लास ने उन्हें जीत से दूर कर दिया। पल्टन के लिए पंकज ने 11 और और मोहित ने सात अंक लिए।
रोमांच से भरपूर मुकाबले में पुनेरी पल्टन को हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे यूपी योद्धाज

Leave a Comment
Leave a Comment