भारत-यूरोपीय संघ ने एफटीए की दिशा में बढाये ठोस कदम

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (लाइव 7) भारत ने यूरोपीय संघ कारोबार, प्रौद्योगिकी, निवेश, हरित प्रगति, सुरक्षा, कौशल विकास और मोबिलिटी पर सहयोग के प्रारूप पर मुहर लगाकर भारत ईयू मुक्त व्यापार समझौते को इस साल के अंत तक करने तथा हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शांति सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से काम करने और इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकाॅनामिक कॉरीडोर यानि “आइमेक”, को आगे ले जाने के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वान डेयेर के बीच आज यहां हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक में ये महत्वाकांक्षी फैसले लिए गये।

Share This Article
Leave a Comment