नयी दिल्ली, 04 सितंबर (लाइव 7) अग्रणी हेल्थकेयर प्रदाता प्रिस्टीन केयर ने क्योर माई नी के साथ मिलकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस शुरू करने की घोषणा की है। इस भागीदारी से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत देश के अन्य कई भागों में मरीजों के लिये एडवांस ऑर्थोपेडिक केयर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
यह सेंटर फॉर एक्सीलेंस खासतौर से उन मरीजों के लिये उन्नत सेवायें मुहैया कराने के मकसद से शुरू किया गया है, जिन्हें ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता है। सेंटर
प्रिस्टीन केयर ने की क्योर माइ नी के साथ मिलकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस शुरू करने की घोषणा
![प्रिस्टीन केयर ने की क्योर माइ नी के साथ मिलकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस शुरू करने की घोषणा](https://live7tv.com/wp-content/uploads/2024/09/प्रिस्टीन-केयर-ने-की-क्योर-माइ-नी-के-साथ-मिलकर.webp)
Leave a Comment
Leave a Comment