पैरा बैडमिंटन के महिला एकल मुकाबलों में मनदीप और पलक को मिली हार

Live 7 Desk

पेरिस 01 सितंबर (लाइव 7) भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनदीप कौर और पलक कोहली रविवार को महिला एकल मुकबलों में अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों से हार का सामना करना पड़ा है।
आज खेेले गये मुकाबले में मनदीप कौर को एसएल3 क्यूएफ वर्ग की क्वार्टर फाइनल स्पर्धा में नाइजीरिया की मरियम बोलाजी के खिलाफ सीधे सेटों में 8-21, 9-21, 2-0 से हार गईं।
अंतिम आठ से पहले के ग्रुप मुकाबलों में मनदीप कौर ने शानदार प्रदर्शन किया था।
एक अन्य मुकाबले में पलक कोहली को एसएल4 क्यूएफ वर्ग स्पर्धा में इंडोनेशिया की के सादियाह के खिलाफ 0-2 से 19-21, 15-21 से हार कर पैरालंपिक से बाहर हो गई है।

 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment