तुर्की के राष्ट्रपति की कैबिनेट और पार्टी में व्यापक बदलाव की योजना

Live 7 Desk

अंकारा, 12 सितंबर (लाइव 7) तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन की कैबिनेट और सत्तारूढ़ न्याय एवं विकास पार्टी (एकेपी) में फेरबदल करने की योजना है।
तुर्की सरकार के करीबी श्री एर्दोगन के समर्थक ‘येनी सफाक’ अखबार के स्तंभकार इस्माइल किलिकार्सलान ने गुरुवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति एकेपी में बदलाव की योजना बना रहे हैं। एकेपी को मार्च में हुये स्थानीय चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। इन चुनावों में 20 वर्षों में पहली बार, विपक्षी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी ऑफ टर्की (सीएचपी ) सत्तारूढ़ पार्टी से आगे निकल गई। अंकारा, इस्तांबुल और इजमिर में विपक्षी महापौर अपने पदों पर बने रहे।

Share This Article
Leave a Comment