काबुल 26 फरवरी (लाइव 7) अफगानिस्तान में वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम 36 लोगों की मौत और अन्य 40 के घायल होने की रिपोर्टें सामने आयी हैं।
राजधानी काबुल समेत देश के अधिकतर हिस्सों में सोमवार से भारी बारिश और हिमपात हो रहा है। मौसम विभाग ने 34 में से 32 प्रांतों में हिमपात और रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान जताया है।
राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मुल्ला जनन सैक ने बुधवार को बताया कि आपदा के कारण 300 से अधिक आवासीय घर पूरी तरह या आंशिक रूप से नष्ट हो गए हैं तथा सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में है। पश्चिमी फराह प्रांत और उसके निकटवर्ती कंधार और हेलमंद प्रांतों में अचानक आयी बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है।
अशोक,
लाइव 7/शिन्हुआ
अफगानिस्तान में वर्षाजनित घटनाओं में 36 लोगों की मौत, 40 घायल

Leave a Comment
Leave a Comment