LIVE 7 TV/ RANCHI
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सदन में कहा कि थैलेसीमिया पीड़ितों के बोन मैरो ट्रांसप्लांट का खर्च 14 लाख रूपये आयेगा, यह खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए सीएमसी वेल्लोर और नारायणा अस्पताल से टाइअप किया गया है। बहुत जल्द 07 करोड़ की लागत से सदर अस्पतालों में इलाज की सुविधा शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के हर जिले में जितने भी पीड़ित हैं सरकार उनकी जांच करायेगी, साथ ही उनका इलाज भी कराया जायेगा और उन्हें ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत होती है। राज्य के सभी सरकारी सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में मरीजों को यह सुविधा फ्री उपलब्ध करायी जा रही है। अंसारी ने कहा कि चाईबासा में ब्लड चढ़ाने के दौरान कुछ बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव होने के बाद 60 ब्लड डोनरों की जांच करायी गयी थी, जिसमें पांच एचआईवी पॉजिटिव निकले, उसके बाद से अब कोई ब्लड ही नहीं देना चाह रहा है, इससे ब्लड की कमी हो गयी है। सरकार बड़ी संख्या में ब्लड बैंक खोल रही है। सरकार की ओर से ब्लड संग्रह के उपाय किये जा रहे हैं ताकि थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया से पीड़ितों को ब्लड मिल सके।

