LIVE 7 TV / SAHARSA
न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर 09 में आईडीबीआई बैंक के मैनेजर राकेश रौशन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को जब वह बैंक नहीं पहुंचे और मोबाइल भी बंद मिला, तो कर्मचारी उनके घर पहुंचे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।सूचना पर सदर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने वेंटिलेटर से अंदर झांककर देखा तो मैनेजर का शव पंखे से लटका मिला। राकेश रौशन घर में अकेले थे, जबकि उनकी पत्नी झारखंड के गोड्डा में शादी समारोह में गई हुई थीं। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। शव को परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। घटना से इलाके और बैंक कर्मचारियों में शोक फैल गया है।
REPORT- VIKASH KUMAR

