सिमडेगा : जिला बोरवेल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीटीओ संजय कुमार बाखला से मुलाकात की। पूर्व मंत्री एनोस एक्का के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने डीटीओ को बोरिंग वाहनों के द्वारा राजस्व को नुकसान पहुंचाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में बाहर के राज्यो से निबंधित कई बोरिंग वाहन धडल्ले से बोरिंग खोदने का काम कर रही है जिससे सरकार को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि कर्मिशियल कार्य करने के लिए वाहन को राज्य से निबंधित होना एवं राज्य का टैक्स देना अनिवार्य होता है। इसके अलावे बाहर के वाहनों के एजेंटो के द्वारा जिले के आदिवासियों को ठगने की जानकारी भी दी गई। एसोसिएशन के शिकायत पर डीटीओ ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी अगर कोई भी वाहन नियम विरुद्ध कार्य करता हुए पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मो बाबु, विक्की केसरी, मुकेश कुमार, रिकी वर्मा आदि उपस्थित थे।