LIVE 7 TV / LATEHAR
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में योजना के तहत प्राप्त अनुदान राशि के आवेदनों की समीक्षा की गई और कुल 16 आवेदनों को अनुमोदित किया गया।
अनुमोदित आवेदनों में अनुसूचित जाति के 5, अनुसूचित जनजाति के 3 और पिछड़ी जाति के 8 लाभुक शामिल हैं। इनमें से 2 आवेदन कैंसर पीड़ित मरीजों के हैं।
उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अनुमोदन के तुरंत बाद सभी लाभुकों को अनुदान राशि का हस्तांतरण किया जाए, ताकि योजना का लाभ समय पर उपलब्ध हो।
बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, ITDA निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ. राजमोहन खलखो, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

