सिमडेगा में प्रकृति पूजा सरहुल पर दिखा प्रशासन का खास उत्साह, पेड़ पौधे का संरक्षण का संदेश के साथ सरहुल मानने की गई कामना

सिमडेगा:- सिमडेगा पुलिस लाइन में आयोजित सरहुल महोत्सव में डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार भी शामिल हुए। आदिवासी संस्कृति को देख डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ भी खुद को रोक नहीं पाए और अपने गले में मांदर टांगा और उनकी उंगलियां मंदार पर चलने लगी। मांदर की धुन पर उपस्थित अधिकारी, पुलिस जवान,कर्मी और स्थानीय लोग झूमने लगे पूरा माहौल नागपुरी गीतों पर झूम रहा था। इससे पूर्व विधि विधान के साथ पाहनो के द्वारा सरहुल की पूजा भी की गई। मौके पर डीसी एसपी, डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे जिले वासियों को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरहुल का पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने का संदेश देती है।

उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति प्रकृति से जुड़ी हुई है और हमें संदेश देती है कि प्रकृति के साथ किसी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। मौके पर डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने जंगल में आग नहीं लगाने की भी अपील की।
