LIVE 7 TV / RANCHI
आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों की लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को लेकर राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मुद्दा पिछले तीन वर्षों से लंबित था, लेकिन सरकार ने तब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जब तक आजसू छात्र संघ ने लोकभवन के समक्ष उग्र प्रदर्शन और जिलावार आक्रोश मार्च शुरू नहीं किया।
प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि छात्र आंदोलन के दबाव में अब कल्याण मंत्री चमरा लिंडा दिल्ली जाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की निर्धारित गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है, जिसका सीधा नुकसान वंचित वर्ग के छात्रों को उठाना पड़ रहा है।
इस अवसर पर हरमू स्थित आजसू के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान प्रवीण प्रभाकर और केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने विभिन्न वार्डों से आए दर्जनों युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मिलन समारोह को युवा महानगर अध्यक्ष अमित यादव, डॉ. पार्थ तिवारी, डॉ. अमित साहू, शहजाद अनवर, मो. शाहिद, किशोर मंडल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। साथ हीं मौके पर सनी चंद्रवंशी, विवेक श्रीवास्तव, मोहित ठाकुर, मोहित सिंह, गणेश यादव, विवेक पासवान, किशन चौहान, अनूप, आकाश रवि, मो. सद्दाम, पवन रोशन, प्रभु यादव, आयुष गिरी, राकेश सिंह, आशीष गुप्ता सहित अन्य युवा आजसू में शामिल हुए।

