राज्य का दर्जा मिलने पर ही उमर सरकार में शामिल होगी कांग्रेस

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (लाइव 7) जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के बावजूद वहां नयी सरकार में शामिल नहीं होने के कांग्रेस के निर्णय पर तमाम कयासों के बीच पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने कहा है कि “हम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के वादे के साथ चुनाव लड़े थे और उससे पहले सरकार में शामिल होना हमें ठीक नहीं लगा।”
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी ने वहां की जनता से राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया था और जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने को लेकर सरकार की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया था कि हम जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। सूत्रों ने कहा “जब तक यह वादा पूरा नहीं होता, वहां हमारा सरकार में शामिल होने का कोई नैतिक औचित्य नहीं दिखता है।”

Share This Article
Leave a comment