पीएम गति शक्ति : वृंदावन बाईपास, श्रीनगर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन की परियोजना का मूल्यांकन

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (लाइव 7) पीएम गतिशक्ति व्यवस्था के तहत नेटवर्क नियोजन समूह (एनपीजी) की 81वीं बैठक में उत्तर प्रदेश में वृंदावन बाईपास और जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक नए आधुनिक टर्मिनल भवन और उससे जुड़ी सुविधाओं की परियोजना सहित सड़क तथा विमानन बुनियादी ढांचा क्षेत्र से जुड़ी की पांच प्रमुख परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया ।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन परियोजनाओं में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला 16.75 किलोमीटर लंबे वृंदावन बाईपास का निर्माण कार्य , मध्य प्रदेश में संदलपुर-बड़ी संदलपुर-बड़ी के बीच 142.26 किलोमीटर लंबी नयी और पुरानी सड़क के निर्माण की चार-लेन राजमार्ग का विकास , महाराष्ट्र के पुणे में जुन्नार से तालेघर तक 55.94 किलोमीटर लंबे मार्ग के सड़क उन्नयन से जुड़ी परियोजना और महाराष्ट्र में ही भी माशंकर-राजगुरुनगर रोड परियोजना के तहत पुणे में 60.45 किलोमीटर लंबे हिस्से में सड़क के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की परियोजना है शामिल है।

Share This Article
Leave a comment