खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए मोदी ने की साहसिक पहलः खंडेलवाल

Live 7 Desk

नयी दिल्ली,05 अक्टूबर (लाइव 7) चांदनी चौक के सांसद एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय खाद्य तेल-तिलहन मिशन (एनएमईओ-ओपी) को मंजूरी मिलना देश खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
श्री खंडेलवाल ने आज यहां कहा कि इस मिशन के अनेक लाभकारी परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि यह मिशन प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि और भारत की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा महंगे खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता को कम करने की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Share This Article
Leave a comment