देश भर में कंपनियों के लिए नियामक व्यवस्था निर्बाध बनाने की वाणिज्य उद्योग विभाग की योजना

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (लाइव 7) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) देश में विनिर्माण उद्योग को प्रोत्साहित करने की पहल- मेक इन इंडिया अभियान को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए व्यवसाय सुधार कार्य योजना (बीआरएपी) 2024 लागू करने जा रहा है जो पहले से अधिक व्यापक बताया जा रहा है।
मंत्रालय का कहना है कि व्यापार सुगमता की इस कार्ययोजना के नए संस्करण में विश्व बैंक के आगामी ‘बी-रेडी’ कार्यक्रम के अनुरुप रखा जा रहा है। मंत्रालय को विश्वास है कि यह पहल विनियामक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करेगी, आर्थिक वृद्धि को बदल प्रदान करेगी और भारत के व्यापार परिदृश्य में निवेशकों के विश्वास को बढ़ावा देगी।

Share This Article
Leave a comment