मांडविया ने सेवानिवृत्त खिलाड़ियों से रीसेट कार्यक्रम के लिए आवेदन करने का किया आह्वान

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 13 सितंबर (लाइव 7) केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को देशभर के सेवानिवृत्त खिलाड़ियों से ‘सेवानिवृत्त खिलाड़ी सशक्तिकरण प्रशिक्षण’ (रीसेट) कार्यक्रम के लिए आवेदन कर खेल पारिस्थितिकी तंत्र में सक्रिय रूप से योगदान देने का आह्वान किया है।
डॉ. मांडविया ने कहा, “रीसेट कार्यक्रम देश के गौरवान्वित करने वाले हमारे सेवानिवृत्त एथलीटों को मान्यता देने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी सेवानिवृत्त खिलाड़ियों से आग्रह करते हैं कि वे नए कौशल विकसित करने, खेल समुदाय से जुड़े रहने और देश की खेल विरासत में योगदान जारी रखने के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।”

Share This Article
Leave a Comment