नयी दिल्ली 06 सितंबर (लाइव 7) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले वर्षों में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप भारत को वैश्विक पटल पर स्थापित करेंगे।
डॉ. सिंह ने आज आभासी माध्यम से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पहल (डीएसटी-निधि) के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में आयोजित समारोह में नई डीएसटी-निधि वेबसाइट के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों में आठ नये निधि आई-टीबीआई उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 2016 में निधि की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा, “निधि पहल भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर पहचानी गई एक महत्वपूर्ण आवश्यकता के उत्तर में शुरू हुई थी, ताकि हमारे शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग के बीच की खाई को पाटा जा सके। चूंकि संस्थान विश्व स्तरीय शोध कर रहे थे, इसलिए इन विचारों को बाजार के लिए तैयार उत्पादों में बदलने की आवश्यकता थी।”
महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप भारत को वैश्विक पटल पर स्थापित करेंगे:सिंह
Leave a comment
Leave a comment