एस्सार ईईटी फ्यूल्स ने फ्रंट-एंड इंजीनियरिंग डिज़ाइन के लिए टोयो इंडिया को नियुक्त किया

Live 7 Desk

नई दिल्ली 03 सितंबर (लाइव 7) दुनिया की प्रमुख लो कार्बन प्रोसेस रिफाइनरी बनाने की योजना बना रही कंपनी ईईटी फ्यूल्स या एस्सार ऑयल (ब्रिटेन) लिमिटेड ने अपने इंडस्ट्रियल कार्बन कैप्चर (आईसीसी) परियोजना के फ्रंट-एंड इंजीनियरिंग डिज़ाइन (एफईईडी) चरण को पूरा करने के लिए टोयो इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को नियुक्त किया है।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि टोयो इंडिया डिज़ाइन को पूरा करने, परियोजना के जोखिम को कम करने, विस्तृत लागत विश्लेषण और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण करेगी। एफईईडी के पूरा होने से ईईटी फ्यूल्स को आईसीसी परियोजना पर अंतिम निवेश निर्णय लेने में सक्षम बनाया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment