सारण में बिजली का करंट लगने से महिला और किशोरी की मौत

Live 7 Desk

छपरा, 30 अगस्त (लाइव 7) बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल और दरियापुर थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक महिला और किशोरी की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के  नगर मोहल्ला निवासी अग्निदेव राय की पत्नी रानी देवी (40) अपने घर में काम करने के दौरान बिजली मीटर के सर्विस तार की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी स्व भरत सिंह की पुत्री अंजली कुमारी (16) खेत में काम करने के दौरान पड़ोसी के खेत में जानवरों से बचाने के लिए लगे विधुत तार की चपेट में आ गई। परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इन मामलो में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
सं  
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment