निजी क्षेत्र देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करे:   सेठ

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 29 अगस्त (लाइव 7) रक्षा राज्य मंत्री   सेठ ने उद्योग क्षेत्र के भागीदारों से देश को रक्षा उत्पादन में न केवल पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने बल्कि एक शुद्ध निर्यातक बनने के लिए काम करने का आग्रह किया।
श्री सेठ गुरूवार को गोवा में पहले स्वदेश निर्मित प्रदूषण नियंत्रण जहाज (समुद्र प्रताप) के लॉन्च के अवसर पर बोल रहे थे। भारतीय तट रक्षक के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने यह जहाज बनाया है। यह देश के समुद्री तट पर तेल रिसाव को रोकने में मदद करेगा। समुद्र प्रताप को रक्षा राज्य मंत्री उपस्थिति में श्रीमती नीता सेठ द्वारा लॉन्च किया गया।

Share This Article
Leave a Comment