फेस्टा ने सदर बाजार में मेट्रो कार्य से हो रही दिखतों से अधिकारियों को कराया अवगत

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 24 अगस्त (लाइव 7) राष्ट्रीय राजधानी के सदर बाजार में इन दिनों मेट्रो का कार्य चल रहा है, जिससे कुछ व्यापारियों को दिक्कतें हो रही हैं।
इसको लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव राजेंद्र शर्मा, कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल सहित अनेक व्यापारियों ने मेट्रो कार्यकारी अभियंता नितिन सिंह राजपूत, सहायक अनुभागीय अभियंता स्वर्णेंदु मैती के साथ बैठक की और उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत करवाया। फेडरेशन के कार्यालय में हुयी इस बैठक के दौरान श्री पम्मा और श्री यादव ने मेट्रो अधिकारियों को बताया कि उनकी क्रेन दिन में आने से काफी जाम लग जाता है। इसके कारण मिठाई पुल से कुतुब रोड आना हो या कुतुब रोड से मिठाई पुल जाना हो घंटो जाम की स्थिति बन जाती है। उन्होंने कहा कि एक तो वैसे ही सिंगल रोड है और दूसरा क्रेन को हटाने के बाद भी काफी व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा अगर यही क्रेन रात को या सुबह-सुबह दुकानों खुलने से पहले आ जाए, इस मुश्किलों से हमें छुटकारा मिल सकता है।

Share This Article
Leave a Comment