LATEHAR
जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसा घाटी में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में करीब 80 यात्री सवार थे। अब तक पांच महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि बस के नीचे अभी और लोग दबे हो सकते हैं। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है।
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोध फॉल घूमने जा रहे थे। ओरसा घाटी के घुमावदार और ढलान वाले रास्ते से गुजरने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस पलट गई। हादसा इतना गंभीर था कि कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए।
सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बाहर निकाला गया। बस के नीचे फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन और अन्य संसाधनों की मदद ली जा रही है।
घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों के माध्यम से महुआडांड़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित किया। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची समेत अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सड़क की खराब स्थिति, तीखा मोड़ और तेज रफ्तार को दुर्घटना की संभावित वजह माना जा रहा है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

