RANCHI
पुरी–हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर पहुंचने के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया। ट्रेन की नियमित जांच के दौरान S4 कोच के शौचालय स्थित डस्टबिन से एक जीवित नवजात शिशु बरामद किया गया।
यह नवजात आरपीएफ पोस्ट हटिया में तैनात स्टाफ बिरसा ओरांव को जांच के दौरान मिला। सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट हटिया की सब-इंस्पेक्टर साधना कुमारी और महिला आरक्षी रीना यादव तुरंत मौके पर पहुंचीं। इसके बाद जीआरपी हटिया और चाइल्डलाइन हटिया के सहयोग से नवजात को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
नवजात शिशु को तत्काल डीआरएच हटिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया। फिलहाल शिशु की स्थिति पर चिकित्सकों की निगरानी बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नवजात को ट्रेन में किसने और किन परिस्थितियों में छोड़ा।

