राज्य कर्मियों के लिए गवर्नमेंट सैलरी पैकेज पर 23 दिसंबर को होगा एमओयू: हेमंत सोरेन
LIVE 7 TV /RANCHI
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से आज बैंक ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान बैंक ऑफ़ इंडिया के जीएम गुरु प्रसाद गौंड, जीएम दीप शेखर और एजीएम अजय पांडेय ने राज्य सरकार के साथ प्रस्तावित गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार और बैंक ऑफ़ इंडिया के बीच 23 दिसंबर 2025 को एमओयू किया जाना है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को बेहतर और सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में राज्य कर्मियों और उनके परिवारों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंकों के साथ गवर्नमेंट सैलरी पैकेज जैसी योजनाएं लागू की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि इस एमओयू के तहत राज्य कर्मियों को अतिरिक्त बैंकिंग सुविधाओं के साथ सामाजिक सुरक्षा भी मिलेगी, जिससे कर्मचारियों का भरोसा और मनोबल मजबूत होगा।
जानकारी के अनुसार, गवर्नमेंट सैलरी पैकेज के अंतर्गत जिन राज्य कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों और अनुबंध कर्मियों का सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया में होगा, उन्हें दुर्घटना बीमा सहित कई विशेष बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस पहल को राज्य कर्मियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

