डीपीसीसी ने ‘कंसेंट टू एस्टैब्लिश’ और ‘कंसेंट टू ऑपरेट’ की प्रक्रिया फिर से शुरू की

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 30 जून (लाइव 7) इंडस्ट्रियल क्लस्टरों को सुव्यवस्थित करने और प्रदूषण नियंत्रण उपायों को मज़बूत करने के लिए, दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (डीपीसीसी) ने राजधानी दिल्ली के 25 अधिसूचित औद्योगिक क्लस्टरों के लिए ‘कंसेंट टू एस्टैब्लिश’ और ‘कंसेंट टू ऑपरेट’ की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है।
उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में इसे दोबारा शुरू किया गया है। उद्योग विभाग ने यह बताया है कि पुनर्विकास के लिए नयी समय-सीमायें दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा विचाराधीन हैं और उद्योग क्षेत्रों का पुनर्विकास उसी के अनुसार किया जायेगा। इन क्लस्टरों में मास्टर प्लान ऑफ़ दिल्ली 2021 के तहत पुनर्विकास की अनुमति वर्षों से रुकी हुई थी।

Share This Article
Leave a Comment