‘अमृत काल’ में विदेश भेजने के नाम पर रूसी सेना में भर्ती : कांग्रेस

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 27 जून (लाइव 7) कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अमृत काल’ में विदेश भेजने के नाम पर जमकर धंधा चल रहा है और देश के युवाओं से भारी भरकम राशि वसूल कर उन्हें धोखे से यूक्रेन से लड़ने के लिए रूसी सेना में भर्ती कराया जा रहा है।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष तथा पार्टी के लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा बरार ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी के ‘अमृत काल’ में जिस तरह के काम हो रहे है, वह बेहद चिंताजनक है। उनका कहना था कि देश के युवाओं को विदेश जाने के नाम पर बहला फुसला कर उनसे मोटी रकम ऐंठी जा रही है और उन्हें धोखे से रूस भेजकर सेना में भर्ती कर सीधे युद्ध के मैदान में भेजा जा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment