नयी दिल्ली 25 जून (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस द्वारा आपातकाल को 50 साल पुरानी घटना बता कर भूल जाने की नसीहत को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने के नाते भाजपा का यह दायित्व है कि नयी पीढ़ी को इस त्रासदी से अवगत कराया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपातकाल जैसी भूल दोबारा न दोहराई जाये।
‘संविधान हत्या दिवस’ पर हो रही चर्चा को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाये गए सवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस की मानसिकता पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े किये और कहा कि आज से 50 वर्ष पहले, आज ही के दिन, आपातकाल के रूप में देश के लोकतंत्र पर सबसे बड़ा हमला हुआ था। यह उस काले अध्याय का पचासवां वर्ष है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार और कांग्रेस पार्टी ने देश पर आपातकाल थोपा था। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से, इतिहास को कभी भुलाया नहीं जाना चाहिए। इतिहास से सीख लेनी चाहिए, ताकि लोकतांत्रिक देश में वैसी गलतियां दोबारा न दोहराई जाए। इसी भावना के साथ, भाजपा आज पूरे देश में इस काले दिन को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में स्मरण कर रही है।
देश को आपातकाल की याद दिलाना भाजपा का दायित्व: पात्रा
Leave a Comment
Leave a Comment

