नयी दिल्ली 24 जून (लाइव 7) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि कृषि योजनाओं का व्यापक स्तर पर मूल्यांकन होगा और अप्रासंगिक योजनाओं को समाप्त कर नयी योजनायें बनायी जायेंगी।
श्री चौहान ने यहां विकसित कृषि संकल्प अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं और सुझावों तथा समाधानों के आधार पर कृषि योजनाओं का व्यापक स्तर पर मूल्यांकन किया जाएगा और अप्रासंगिक योजनाओं स्थान पर नयी योजनायें तैयार की जाएगीं। उन्होंने कहा कि किसानों की जरूरत के हिसाब से अनुसंधान होगा। इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर सूची भी तैयार की जा रही है। अप्रमाणित खाद और कीटनाशक बनाने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। इससे संबंधित कार्रवाई के लिए कड़ा कानून भी लाएंगे और विशेष दलों का भी गठन किया जाएगा।
कृषि योजनाओं मूल्यांकन होगा: शिवराज
Leave a Comment
Leave a Comment

