नयी दिल्ली, 19 जून (लाइव 7) यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने प्रमुख एक्सेलेरेटर प्रोग् के 9वें कोहोर्ट के विजेताओं की गुरूवार को घोषणा की जिसमें छह भारतीय स्टार्टअप और तीन जर्मन स्टार्टअप शामिल हैं।
विजेता बने भारतीय स्टार्टअप में फ्रिंक्स एआई, मिस्टईओ, एडाग्राड, कॉम ओल्हो, प्रोसोल्वर और एलिगेरे तथा तीन जर्मन स्टार्टअप में केयर एआई, सिन2कोर और टैलोनिक शामिल है। सभी नौ स्टार्टअप अब मारुति सुजुकी के साथ अवधारणा के प्रमाण (पीओसी) में शामिल होंगे, जो वास्तविक दुनिया की स्थितियों में अपने समाधानों का परीक्षण और सत्यापन करने के लिए कंपनी की टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे।
मारुति सुजुकी के एक्सेलेरेटर प्रोग् में छह भारतीय और तीन जर्मन स्टार्टअप विजेता बने
Leave a Comment
Leave a Comment

