नयी दिल्ली 18 जून (लाइव 7) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ,जोरहाट के पूर्व उप महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवा) डॉ. बिजॉय कुमार शॉ और चिकित्सा अधिकारी (व्यावसायिक स्वास्थ्य) तथा 8 निजी मेडिकल दुकानों के मालिकों सहित 10 आरोपियों के खिलाफ 45 लाख रूपये के फर्जी बिलों के संबंध में मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने बुधवार को बताया कि आरोपी लोक सेवकों ने कथित रूप से 2019 से 2022 के दौरान निजी पैनलबद्ध मेडिकल दुकानों के मालिकों तथा अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचा। यह भी आरोप लगाया गया कि 8 पैनलबद्ध मेडिकल दुकानों के मालिकों ने ओएनजीसी के लाभार्थियों तथा उनके आश्रितों की जानकारी के बिना दवाइयां जारी करने के लिए फर्जी मांग पर्चियों के आधार पर 45 लाख रुपये के झूठे तथा फर्जी बिलों का दावा किया। इन सभी आरोपियों के अलग-अलग आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज ब द किये गये हैं। मामले की जांच की जा रही है।
सीबीआई ने फर्जी बिलों के मामले में ओएनजीसी के पूर्व उप महाप्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया
Leave a Comment
Leave a Comment

