रूस की मानवाधिकार आयुक्त मोस्कल्कोवा ने संयुक्त राष्ट्र से कीव के हमले की निंदा करने की अपील की

Live 7 Desk

माॅस्को, 11 अगस्त (लाइव 7) रूस की मानवाधिकार आयुक्त तात्याना मोस्कल्कोवा ने रविवार को कहा कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क से रूस के पश्चिमी क्षेत्र कुर्स्क में यूक्रेनी हमले की निंदा करने की अपील की है।
सुश्री मोस्कल्कोवा ने टेलीग्  पर लिखा, “यूक्रेनी सशस्त्र बल कुर्स्क क्षेत्र पर लगातार हमला कर रहे हैं, जिससे हजारों नागरिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। मैंने यूक्रेन के हमले की निंदा करने और बड़े पैमाने पर उल्लंघन को रोकने के लिए उपाय करने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त को एक अपील भेजी। मानव अधिकारों के बारे में,’ अधिकारी ने टेलीग्  पर लिखा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय मानवाधिकार आयुक्त अस्थायी आवास केंद्रों में सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जहां कुर्स्क क्षेत्र के निवासी पहुंचे हैं।

Share This Article
Leave a comment