ब्रिक्स सम्मेलन की भारत करेगा मेजबानी: बिरला

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 07 जून (लाइव 7) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि ब्रिक्स देशों का अगला सम्मेलन भारत में होगा और इसको लेकर सदस्य देशों के साथ आर्थिक, सामाजिक, व्यापार, एआई तथा अन्य कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
श्री बिरला ने ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में 11वें ब्रिक्स संसदीय फोरम के समापन के बाद एक वक्तव्य में
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए ब्राज़िल की संसद, सरकार और लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, सार्थक संवाद, विचारों का आदान-प्रदान और ब्रिक्स देशों के बीच संसदीय सहयोग को मजबूत करने, एआई तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने और आर्थिक मामलों पर मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की बात यह है कि इस सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों ने सामूहिक रूप से आतंकवाद का मुकाबला करने का संकल्प लिया और 22 अप्रैल को भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए संयुक्त प्रयासों से आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की सामूहिक नीति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी देशों से आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का आह्वान किया है।
श्री बिरला ने कहा कि भारत अगले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। अन्य ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर हम आर्थिक, सामाजिक, व्यापार, एआई तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। भारत में शिखर सम्मेलन के लिए एजेंडा निर्धारित किया जाएगा। भारत सम्मेलन की मेजबानी को सफलतापूर्वक और सार्थक ढंग से करेगा।
 . 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment