रुस ने 174 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराये

Live 7 Desk

माॅस्को, 06 जून (लाइव 7) रूस ने यूक्रेन के 174 ड्रोन हमले को विफल करते हुए गुरुवार रात उन्हें मार गिराया और काले सागर के ऊपर तीन यूक्रेनी नेप्च्यून-एमडी निर्देशित मिसाइल हमलों को भी विफल करके उन्हें नष्ट कर दिया।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा,“वायु रक्षा प्रणालियों ने कल रात स्थानीय समयानुसार 20:00 बजे से छह जून को 04:20 बजे तक ब्रांस्क, रोस्तोव, सेराटोव, वोरोनिश, कलुगा, कुर्स्क, ओर्योल, रियाज़ान, तुला, बेलगोरोड, तांबोव, माॅस्को और क्रीमिया गणराज्य के क्षेत्रों में 174 मानव रहित यूक्रेनी हवाई हमले को नाकाम करते हुए उन्हें नष्ट कर दिया।”

Share This Article
Leave a Comment