आईपीएल में इस बार 100 बल्लेबाजों कुल 1294 छक्के जड़े

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 04 जून (लाइव 7) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सत्र में इस बार 100 बल्लेबाजों ने कुल 1294 छक्के जड़े।
इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन 14 मैचों में 40 छक्के लगाकर शीर्ष पर रहे। पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर 17 मैचों में 39 छक्के लगाकर दूसरे, मुम्बई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव 16 मैचों में 38 छक्कों के साथ तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श 37 छक्कों के साथ चौथे, पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह 17 मैचों में 30 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने 14 मैचों की 13 पारियों में 28 छक्के जड़े। राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल इन टूर्नामेंट में इस सत्र में 14 पारियो में 28 छक्के लगाये। वह तालिका में सातवें स्थान पर रहे। राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने 14 पारियों में 27 छक्के जड़े। सनराइजर्स हैदरबाद के हेनरिक क्लासेन ने 14 मैचों की 13 पारियों में 25 छक्कों के साथ नौवें स्थान पर तथा पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य 17 मैचों में 25 छक्कों के साथ दसवें स्थान पर रहे।
इस बार के आईपीएल में 100 खिलाड़ियों ने 1294 छक्के और 2245 चौके जड़े।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment