नयी दिल्ली, 31 मई (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने रेखा गुप्ता सरकार पर तीखा प्रहार किया है और दिल्ली देहात की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार 100 दिन के कार्यकाल में सिर्फ जुमलों तक सीमित रही है।
डॉ. कुमार ने शनिवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि भाजपा सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने में माहिर है। आम जनता की भलाई के लिए उनके पास न तो नीति है और न ही नियत। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शासनकाल में दिल्ली देहात के लिए कोई काम नहीं हुआ। सर्किल रेट नहीं बढ़े हैं, लैंड पूलिंग योजना पर कोई कदम नहीं उठाया गया और न ही कोई कृषि योजना लागू की गई। घेव ोड़ पर बनने वाले खेल विश्वविद्यालय पर भी कोई काम शुरू नहीं हुआ।
सौ दिन के कार्यकाल में सिर्फ जुमलों तक सीमित रही है रेखा सरकारः नरेश
Leave a Comment
Leave a Comment

