आईजीएनसीए में यूनेस्को की विश्व स्मृति पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 31 मई (लाइव 7) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) और यूनेस्को, नयी दिल्ली कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘दक्षिण एशिया में यूनेस्को की विश्व स्मृति’ (मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड) – मुद्दे और चुनौतियां” विषय पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी और तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आईजीएनसीए के समवेत ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।
गत 28 मई को आयोजित अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी के बाद, अगले तीन दिनों- 29 से 31 मई तक प्रो. गौड़ के मार्गदर्शन में आईजीएनसीए ने तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसका उद्देश्य संस्थानों को व्यावहारिक डोजियर तैयार करने और क्षमता निर्माण कौशल से लैस करना था।

Share This Article
Leave a Comment